- किशोर को पूछताछ हेतु बुलाया, बैग चोर ले गया
झांसी। यह सुन कर आश्चर्य होगा कि उमरे के झांसी स्टेशन पर कतिपय खाकी वर्दीधारी चोरियां करा रहा है। इसका प्रमाण आज उस समय देखने को मिला जब अनारक्षित टिकिट हाल में बैठे एक किशोर को खाकी वर्दीधारी ने पूछताछ हेतु बुलाया। इस पर वह बैग को रखा छोड़ कर वर्दीधारी के पास चला गया और जब लौटा तो उसका बैग गायब था। बैग में कपड़े, दो मोबाइल फोन व खाने का सामान रखा हुआ था।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी जितेन्द्र पुत्र बिन्नू अपने साथियों के साथ हैदराबाद जाने के लिए झांसी आया। उसने झांसी स्टेशन पर अनारक्षित टिकिट काउण्टर से टिकिट खरीदा। इसके बाद जितेन्द्र अपने तीनोंं साथियों के साथ टिकिट हाल में ही बैग आदि रख कर बैठ गया। कुछ देर बाद जितेन्द्र अपने एक किशोर साथी जिसकी आंख में तकलीफ थी को बैग के पास छोड़ कर खाना आदि लेने के लिए चला गया। इस बीच हाल में पहुंचे एक खाकी वर्दीधारी ने उस किशोर को बुलाया। वह अपना बैग वहीं रखा छोड़ कर वर्दीधारी के पास चला गया। पूछताछ करने के बाद वर्दीधारी ने किशोर को चलता कर दिया। जब किशोर अपने स्थान पर पहुंचा तब तक वहां रखा उसका बैग गायब हो चुका था। बैग को उसने आसपास तलाशा पर न बैग दिखाई दिया और न ही खाकी वर्दीधारी।
इस दौरान हाल में पहुंचे जितेन्द्र आदि को किशोर ने उक्त घटना की जानकारी दी। इसके बाद जितेन्द्र ने आरपीएफ पोस्ट पर जाकर पूरा बाकया सुनाया। इस पर आरपीएफ ने सीसी टीवी के फुटेज देख कर चोर के साथ उस वर्दीधारी की तलाश शुरू कर दी जिसने किशोर को पूछताछ के बहाने बुलाया और चोर अपना काम कर गया।











