
झांसी। सनातन सांस्कृतिक संघ के तत्वावधान में हरिप्रिया भार्गव के नेतृत्व में बुधवार को बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मां गंगा की पवित्रता स्वच्छता बचाने के लिए झांसी में मुक्ताकाशी मंच से सनातन रक्षा यात्रा में हजारों महिला, पुरुष और युवा शामिल हुए।
रथ यात्रा का शुभारंभ आयोजक सांस्कृतिक संघ की अध्यक्ष हरिप्रिया भार्गव ने भगवा ध्वज दिखा कर किया। इस दौरान भाजपा नेता संजीव श्रृंगीऋषि, संजीव अग्रवाल लाला, कमल सहगल, राजेन्द्र कुशवाहा आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सनातनियों के लाव-लश्कर के साथ यह रथ यात्रा झांसी से उरई, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ पहुंचेगी। यहां राष्ट्रपति को संबोधित मांगों संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जाएगा। इसके बाद यात्रा लखनऊ से अयोध्या पहुंचेगी। जहां भगवान श्रीराम के दर्शन कर बांग्लादेश में हिंदुओं बौद्ध धर्म गुरुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की कामना करेंगे।
यात्रा के शुभारंभ के पूर्व रथ यात्रा की आयोजक हरिप्रिया भार्गव ने कहा कि यह यात्रा समस्त सनातनियों को एक सूत्र में बांधने तथा बांग्लादेश में बढ़ रहे हिंदुओं पर अत्याचार को रोकने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि गौमाताओं की हत्या बंद हो उनकी सुरक्षा की जाए। साथ ही मां गंगा की स्वच्छता और निर्मलता ओर सुरक्षा आदि मांगों को लेकर निकाली जा रही। उन्होंने बताया कि यह यात्रा कानपुर पहुंच कर मां गंगा की आरती करेंगे। इसके बाद अगले दिन लखनऊ पहुंच कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद अयोध्या पहुंच कर भगवान श्रीराम के दर्शन कर देश में समस्त सनातनियों की सुरक्षा एकता की कामना की जाएगी।
रथ यात्रा में शामिल बसों में हजारों लोग भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। इस दौरान यात्रा सह संयोजक भाजपा नेता संजीव अग्रवाल लाला ने सभी का अभिवादन किया।