झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के झांकरी गांव की गोशाला के पास बुधवार की सुबह लगभग एक दर्जन गोवंशों के शव पड़े पाए जाने से सनसनी फ़ैली है । खंड विकास अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल, सुबह के समय मऊरानीपुर के झांकरी गांव के ग्रामीण क्षेत्र की गौशाला के पास से निकल रहे थे तो वहां पर कई गोवंश मृत अवस्था में पड़े दिखाई दिए। इसकी सूचना एसडीएम को दी गई। सूचना पर एसडीएम के आदेश पर खंड विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल में वहां एक दर्जन से अधिक गोवंश के शव बिखरे पड़े दिखाई दिए। जांच पड़ताल में प्रतीत हो रहा था कि इनमें से कुछ गोवंश की मौत रात में या एक दिन पहले ही हुई है।
मौके का निरीक्षण करने के बाद खंड विकास अधिकारी ने गोशाला का निरीक्षण गोशाला संचालक से भी पूछताछ की। गोशाला संचालक ने बताया कि तीन दिन पहले जरूर तीन गोवंश की मौत हुई थी। इन तीनों गोवंश के शवों को दफना दिया गया था। उसने बताया कि इतनी संख्या में गोवंशों के शव कहां से और कैसे पहुंचे? वह नहीं बता सकते।
फिलहाल सभी गोवंशों के शवों को दफना दिया गया है। खंड विकास अधिकारी ने कहा है कि इन गोवंशों की मौत को लेकर गोशाला संचालक को नोटिस दिया जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी गोशालाओं में ठंड से पशुओं को बचाने के इंतजाम कर लिए जाएं, लेकिन कई ग्राम पंचायतों में इनका अनुपालन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।