झांसी। जनपद की गरौठा तहसील अंतर्गत ककरबई में निर्माणाधीन सड़क पर 11000 केवी की हाई वोल्टेज लाइन छूने से डम्फर में आग लग गयी। इससे डम्फर जल कर खाक हो गया और वहां काम कर रहे सुपरवाइजर की करण्ट लगने से मौत हो गयी।
दरअसल, गरौठा तहसील अंतर्गत ककरबई में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस दौरान एक डम्फर निर्माणाधीन सड़क पर डामर डाल रहा था। इस दौरान चालक ने सड़क पर डामर डालने के लिए डम्फर का सम्बन्धित हिस्सा उठाया। यह हिस्सा उपर से निकले ग्यारह हजार केवी के विद्युत तारों से छू गया। इसके कारण चिंगारी के साथ ट्रक में आग लग गयी और ट्रक धू धू कर जलने लगा। इस दौरान तारों का करण्ट ट्रक के पास रोड में कार्य करा रहे सुपरबाइजर गिरीश निवासी धमना टहरौली को लगा और उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर गरौठा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह पुलिस बल के साथ एवं फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गयी। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू कर बुझाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।