झांसी। जनपद के थाना रक्सा क्षेत्र में स्थित ग्राम डेली में स्थित प्राथमिक विद्यालय के खाली पड़े भवन पर अवैध कब्जा करने के प्रयास पर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कराने एवं स्कूल भवन के स्थान पर सामुदायिक भवन या पार्क बनाने की मांग की।
दरअसल, रक्सा के ग्राम डेली में वर्ष १९६२ में तत्कालीन ग्राम प्रधान बाबू लाल के प्रयासों व ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण किया गया था। लगभग दस वर्ष पूर्व विद्यालय के नवीन भवन का अलग स्थान पर निर्माण हो जाने के कारण यह विद्यालय भवन लावारिस हालत में पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग एक वर्ष पूर्व कुछ दबंगों ने इस भवन को क्षतिग्रस्त कर इसका मैटेरियल बेच दिया था और खाली पड़ी जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया। इसके बाद अब विद्यालय की बचीखुची जमीन पर भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने अवैध कब्जे का विरोध करते हुए आज प्रदर्शन किया और रक्सा थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने पुलिस व सांसद को पत्र लिख कर पुराने विद्यालय भवन के स्थान पर सामुदायिक भवन या पार्क बनाने की मांग की।