झांसी। झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में अखंडता कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया l जिसमें प्रथम मैच का शुभारंभ एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने किया l

प्रथम सेमीफाइनल मैच शाहू जी महाराज व जीजामाता एकादश के मध्य हुआ जीजामाता एकादश ने शाहू जी महाराज एकादश को 7 विकेट से हराया l डॉक्टर धीरेंद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिव शंकर पटेल सुशील निरंजन द्वारा दिया गया l दूसरा सेमीफाइनल मैच सोनेलाल पटेल एकादश व शिवाजी एकादश के मध्य हुआ सोनेलाल पटेल ने 9 विकेट से जीत हासिल की l मैन ऑफ द मैच रवि पटेल को मिला l

फाइनल मैच का रोमांचक मुकाबला सोनेलाल पटेल एकादश व जीजामाता एकादश के मध्य खेला गया जिसमें सोनेलाल पटेल एकादश में 6 विकेट से जीत हासिल अखंडता कप ट्रॉफी अपने नाम की l मैन ऑफ द मैच निमेष पटेल व मैन ऑफ द सीरीज पंकज पटेल ने प्राप्त की l स्वतंत्र संग्राम सेनानी स्वर्गीय सुंदर लाल वर्मा के सुपुत्र भवानी पटेल ने उपविजेता व विजेता ट्रॉफी प्रदान की l टूर्नामेंट ऑफिशियल अवनीश सचान रहे l

इस मौके पर उपस्थित अतिथि कालका विशाल पटेल, डॉक्टर जी एस चौधरी, डॉ अभिनव निरंजन फूलचंद सचान, इंजी पंचम सिंह निरंजन, राम प्रसाद निरंजन, अवधेश निरंजन विनोद निरंजन, जगरूप सचान, रामकिशन निरंजन, अरविंद पटेल, महेश सिंह, वीरेंद्र वर्मा, अमन, छत्रपाल निरंजन सानंद सचान, मुकेश सचान द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहन बढ़ाया । मुख्य प्रायोजक कालका प्रसाद पटेल विशेष सहयोग मधुकर निरंजन, सुमित पटेल, मुकेश सचान, अश्विनी पटेल, बीएल पटेल आदि अंत में आभार अरुण सचान ने व्यक्त किया।