झांसी। रविवार शाम जिले के थाना गुरसराय क्षेत्र में गुरसरांय–मऊरानीपुर मार्ग पर लोहिया पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई जबकि, एक गंभीर घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बताया गया है कि रविवार शाम थाना गुरसराय के गांधीनगर निवासी नीरज कुमार (22) अपनी मां विनोदी देवी (48) के साथ रिश्तेदारी में राजापुर गांव जाने को बाइक से निकले। अभी दोनों लोहिया पुल के पास पहुंचे थे, तभी सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे थाना मऊरानीपुर के पंचमपुर गांव निवासी मनोज (25) और बृजभूषण (30) से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उनके सवार सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां उपचार से पहले चिकित्सकों ने नीरज, विनोदी व मनोज को मृत घोषित कर दिया जबकि, बृजभूषण की हालत नाजुक होने पर उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना की खबर पाकर परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के लिए शवों को मऊरानीपुर भेज दिया गया है।














