एनसीआरएमयू की सभा में रेलवे को बेचने का आरोप लगाया

झांसी। एआईआरएफ की राष्ट्रीय ज्वाइंट काउंसिल आफ एक्शन के आवाह्न पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन के तत्वावधान में रेल के निजीकरण को रोकने, एनपीएस समाप्त कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने,1 जनवरी 2020 से रोका गया महगांई भत्ता शीघ्र दिये जाने, विभिन्न भत्तों पर लगी रोक हटाई जाने, एम ए सी पी पर दो इंक्रीमेंट का लाभ दिये जाने,1 जनवरी या 30 जून को होने वाले रिटायर कर्मचारी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 1 इंक्रीमेंट दिया जाने,7 वें वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करने आदि सभी मांगों को लेकर सोमवार को ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच ने शशिकपूर की अध्यक्षता में स्टोर विभाग में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए शाखा सचिव जगतपाल सिंह यादव ने कहा कि रेल कर्मचारी सदैव ईमानदारी और निष्ठा से अपने कार्य करता आया है रेल को अपनी मेहनत से लगातार मुनाफे में रखा है कोरोना महामारी के दौर में भी रेल कर्मचारी ने दिन रात काम किया लेकिन फिर भी सरकार बदनीयती के चलते कर्मचारियों को बदनाम करके रेल का अंधाधुंध निजीकरण कर रही है। निजीकरण के खिलाफ निरंतर आंदोलन करते रहेंगे, कॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि एन पी एस एक छलावा है सरकार को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करनी चाहिए जो कि कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा है। शशि कपूर ने कहा कि सरकार धीरे धीरे रेल को बेच रही है, निजीकरण को रोका जाय। सभा में आर पी सिसौदिया, आर पी शर्मा, संजय तिवारी, दिलीप राठौर, किलेदार, हलीम, विकास अवस्थी, याकूब खान, जितेंद्, आर एस चौहान, हरिश्चंद्र यादव, सुभाष, चौरसिया, कैलाश, रीतेश, ज्ञान राठौर, हिम्मत, भगवत, प्रीत कमल, संजय, अनवेंदर, आदि स्टोर विभाग के बहुत सारे साथी उपस्थित रहे।