झांसी। झांसी रेल मंडल कार्यालय में वाहन पार्किंग व्यवस्था को उच्च स्तरीय करने के उद्देश्य से नयी पार्किंग व्यवस्था का प्रारंभ किया गया I जिसका शुभारम्भ मंगलवार को संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया I नयी पार्किंग व्यवस्था के अंतर्गत 1000 वर्ग मीटर क्षेत्र में एक नया वाहन स्टैंड तैयार किया गया है I नवनिर्मित वाहन पार्किंग स्टैंड का एंट्री गेट मुख्य द्वार से आगे रेलवे हॉस्पिटल की ओर जा रहे मार्ग पर बनाया गया है I वर्तमान पार्किंग स्टैंड पर नयी योजना के तहत अत्याधुनिक नियंत्रण कार्यालय हेतु चिन्हित किया गया है I जिसका मॉडल / लेआउट प्लान तैयार किया जा चुका है I नये पार्किंग स्थल पर दो पहिया तथा 4 पहिया वाहन को सुरक्षित व सुव्यवस्थित ढंग से पार्किंग उपलब्ध होगी I मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार से कर्मचारी एवं आगंतुकों के निजी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा I

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर,  अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा,  संयुक्त महाप्रबंधक रेल विकास निगम लिमिटेड प्रियांक गुप्ता, मुख्य परियोजना प्रबंधक के के तलरेजा सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित आदि उपस्थित रहे I