जिस पर ट्रेन आ रही थी वह रेलपटरी टूटी थी 

झांसी/ग्वालियर। उमरे के झांसी रेल मंडल में सिथौली रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा पेट्रोलिंग टीम की सतर्कता से टल गया है। दरअसल, वहां डाउन ट्रैक की पटरी पर लगी फिश प्लेट के बोल्ट टूट जाने से पटरी में दरार में आ गयी थी, किंतु समय रहते पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंच गयी और इसकी जानकारी लग गई। इस पर डाउन ट्रेेक पर गाड़़ि़ियों को रोक दिया गया क्योंंिक  कुछ मिनट बाद बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस व झांसी आगरा पैसेंजर इसी पटरी पर आने वाली थीं। यदि टूटे ट्रैक पर ट्रेन आती तो हादसा हो सकता था। समय रहते रेलवे अफसरों को मामले की खबर की गयी। रेलवे की टीम वहां पहुंची और पटरी को मरम्मत कर ठीक किया गया। इस बीच लगभग 45 मिनट तक डाउन ट्रैक अवरूद्ध रहा है। झांसी से ग्वालियर आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस निकलने वाली थी
यदि समय रहते हुए क्षतिग्रस्त रेल पटरी पर दोनों गश्त पर निकले कर्मियों की नजर नहीं पड़ती तो एक बड़ा रेल हादसा घटित हो सकता था। क्योंकि इसी डाउन रेल ट्रैक पर कुछ ही समय बाद झांसी की ओर से ग्वालियर पहुंचने वाली बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस व झांसी -आगरा पैसेंजर को निकलना था। लेकिन समय पर पटरी क्षति होने का पता लगने पर हादसा टल गया।