– अपहरण की आशंका निराधार निकली, जांच एजेंसी ने पकड़ा
झांसी। जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यस्तम बाजार रानी महल से दिनदहाड़े दवा व्यापारी संजीव अग्रवाल व उसके कर्मचारी शारिक को कार सवारों द्वारा पकड़ ले जाने से सनसनी फ़ैल गई। दुकानदारों ने इसे अपहरण का मामला बताया। पुलिस द्वारा जांच की गई तो मामला अपहरण का नहीं कुछ और ही निकला।
दरअसल, दोपहर लगभग एक बजे इनोवा कार नम्बर एमपी 09- TA 6560 में सवार आधा दर्जन लोग शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रानी महल के पास स्थित एसके ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान पर पहुँचे और दुकान मालिक संजीव अग्रवाल व नौकर शारिक से बातचीत करते हुए उन्हें पकड़ कर गाड़ी में ले गए। इस पर यूपी-112 आपातकालीन सहायता सेवा के माध्यम से फोन नं. 0510-2451264 से नरेन्द्र अग्रवाल ने सूचना दी थी कि दुकान के ऑनर को 4-5 लोग गाड़ी में बैठाकर ले गये। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुँची और वाहन नं. MP 09 TA 6560 की तलाश शुरु की गयी।
क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली व नवाबाद घटना की जाँच में लग गए। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मामला अपहरण का नहीं है, तो उसे राहत की सांस ली ।
इधर, इस मामले में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने मीडिया को स्पष्ट किया कि व्यापारी व नौकर का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि एक जांच एजेंसी दोनों को पूछताछ के लिए ले गयी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल एजेंसी की कार्यवाही चल रही है, जल्द ही पूरी जानकारी दी जायेगी। सूत्रों का कहना है कि दवा कारोबार से जुड़े एक मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम दोनों को पूछताछ हेतु इंदौर मध्यप्रदेश ले गयी है।











