झांसी। जनपद के टहरौली में पटेल चौक ग्राम धमना खुर्द में बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वधान में अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विशाल प्रतिमा का अनावरण स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के मुख्य आतिथ्य एवं रमा – आरपी निरंजन एमएलसी झांसी ललितपुर जालौन की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ,मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, केंद्रीय अध्यक्ष शिव शंकर पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष (अपना दल एस) कालका प्रसाद पटेल, विजय निरंजन पूर्व आईएएस , आर पी निरंजन, जानकी प्रसाद मुखिया, संतोष पटेल, अरविंद पटेल, जगरूप सचान, हरिराम निरंजन , आल्हा प्रसाद पटेल, सुजान सिंह, जय राम निरंजन ,अतुल निरंजन ललितपुर, रामदास पटेल, चंदन पटेल, महेंद्र पटेल मडगुवां, रामकिशन निरंजन , डा विक्रम पटेल, गुलाब पटेल, राजेंद्र पटेल, चंदन पटेल, नरेंद्र पटेल, डॉक्टर प्रताप सिंह, जयप्रकाश पटेल, धर्मपाल पटेल, आदि उपस्थित रहे।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने कहा कि समाज में फैली कुप्रथाओं को बंद करने का आवाहन किया। शिव शंकर पटेल केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड के समस्त जिलों में समिति समर्पित होकर कार्य कर रही है। आरपी निरंजन ने सरदार पटेल की प्रतिमाओं को लगवाने पर बल दिया और समिति के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की l
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने गरीब मजदूर किसानों से दलितों के लिए अभूतपूर्व कार्य किया। किसान आंदोलन में ही महिलाओं ने उन्हें सरदार पटेल की उपाधि से नवाजा था l साथ ही उन्होंने खंड खंड भारत को अखंड बनाने में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी सरदार पटेल के पद चिन्हों पर ही भाजापा चल रही है l प्रदेश अध्यक्ष जी से 11 सूत्री समाज सुधार के लिए समाज के सामने रखी l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही रमा आर पी निरंजन विधान परिषद सदस्य ने पटेल एकता एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष बल दिया व समिति के कार्य में सहयोग करने की बात की l अंत में आभार कालका प्रसाद पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस ने एवं संचालन डॉ बीके निरंजन एवं विनोद निरंजन ने किया l