झांसी। 14 अगस्त 2020 को RPF/Out Post/बबीना के क्षेत्राधिकार BJI Yard Km No. 1118/30-32 पर खड़ी रेलवे की 5 टन लोड वाली क्रेन से महत्वपूर्ण पार्ट चोरी हुए थे। इस संबंध में बबीना आउट पोस्ट पर 3 RP (UP) Act बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। इस मामले की जांच पड़ताल के चलते आरपीएफ डिटेक्टिव विंग झांसी व आउट पोस्ट बबीना को सफलता मिल गई।उक्त मामले के संबंध में निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी एसएन पाटीदार के निर्देशन में डिटेक्टिव विंग झांसी प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, आरक्षक दीपक कुमार व अरुण सिंह राठौर एवं आरपीएफ बबीना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आरएस रावत, अंकित कुमार, एएसआई अशोक कुमार हमरा स्टाफ द्वारा संयुक्त रुप से खैलार थाना बबीना यूपी में छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपने नाम कन्हैया लाल पुत्र हरप्रसाद प्रजापति निवासी कुम्हरनामा खैलार थाना बबीना जिला झांसी व धनीराम पुत्र स्वर्गीय राधेलाल विश्वकर्मा निवासी हनुमान मंदिर पुजारी सज्जन पंडा के मकान में थाना बबीना झांसी उत्तर प्रदेश बताया। दोनों आरोपियों से टीम ने उक्त क्रेन के चोरी गए 4 पार्ट बरामद कर लिए। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 02 पार्ट चलते फिरते कबाड़ी को बेच दिए।