झांसी। सिटी प्रीमीयर लीग का फाइनल क्रिकेट मैच वार्ड नं 9 और 55 के बीच खेला गया। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने टॉस उछालकर मैच का उदघाटन किया। वार्ड नं 55 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। सद्दाम के 9 छक्के 8 चोकें से 44 बोलों में 100 रनों के योगदान से 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वार्ड नं 9 की टीम 236 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 122 रनों पर सिमट गई। वार्ड नं 55 ने 114 रनों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच सद्दाम रहे,तथा मैन ऑफ द टर्नामेंट अतुल सिंह को घोषित किया गया।
मैच के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने विजई वार्ड नं 55 की टीम को 11000₹ का पारितोषिक दिया। विशिष्ठ अतिथि बृजेन्द्र कुमार (डम डम महाराज) ने उपविजेता टीम को 5100₹ प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के महासचिव इंचार्ज झांसी डिवीजन एड ज्ञानेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। मैच की उद्घोषणा जितेंद्र भदौरिया ने की।
इस मौके एड अजय मिश्रा, विनय उपाध्याय, देवी सिंह कुशवाहा, भरत राय, बृजेन्द्र राय, पार्षद अब्दुल जाबिर, एड राकेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। आयोजक मंडल ने कड़ी मेहनत कर सिटी प्रीमीयर लीग को सफल बनाया जिसमें शंभू सेन, जितेन्द्र भदौरिया, सभासद अरविंद बबलू, मजहर अली, सभासद अखलाक मकरानी, शिवम नायक, अफसर अली, सचिन श्रीवास, वासिफ उमर खान रहे।