झांसी। जिले में लहचूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किराना व्यवसायी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था, किंतु दूसरी बार मौत से आंख मिचौली पर सांसों ने साथ छोड़ दिया।
जिले के लहचूरा निवासी अमित कुमार कुशवाहा (30) गांव में ही किराने की दुकान चलाता था। मंगलवार को उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया और जब हालत बिगड़ी तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई और उसे। आनन-फानन में मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
हालत गंभीर होने पर वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता बृजकिशोर ने बताया कि उसका इकलौता बेटा अमित की पिछले आठ सालों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। उसका लगातार इलाज चल रहा था। लेकिन, वह बीच-बीच में अजीब हरकत किया करता था। वह चार-पांच बार घर से भाग चुका था, कुछ समय पहले वह ट्रेन से कटने की कोशिश भी कर चुका था। उसकी आठ साल पहले शादी हुई थी, छह साल की बेटी और तीन साल का एक बेटा है।











