झांसी। बुन्देलखंड के जिला झांसी की मऊरानीपुर तहसील के उल्दन थानान्तर्गत ग्राम पठाकरका में आर्थिक तंगी से जूझते एक किसान ने विगत दिवस खेत पर बबूल के पेड़ पर फंदे से फांसी लगा कर आत्महत्या करने के बाद आज फिर मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम लखेश्वर में एक किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम लखेश्वर निवासी 55 वर्षीय किसान रामलाल रैकवार ने सुबह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक किसान के चचेरे भाई रतीराम का कहना है कि रामलाल रैकवार के खेत की फसल खराब हो गई थी। इधर, उस पर केसीसी और साहूकारों का कर्ज था। इतना हीं नहीं उस पर बिजली का बकाया बिल लगभग 1 लाख रुपए भी था। लगातार बढ़ रहे कर्ज को लेकर वह काफी चिंतित रहता था। इसी हालत के चलते उसने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली।