कैटरिंग यूनिटों का संचालन भी होगा शुरु

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा अनारक्षित विशेष रेलगाड़ियों को चलाने का निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि, अनारक्षित गाड़ियां कोविड -19 महामारी फैलने के कारण निरस्त कर दी गई थी। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आगामी 26 फरवरी से गाड़ी सं 04102/04101 कानपुर सेंट्रल -प्रयागराज संगमअनारक्षित विशेष एक्सप्रेस (दैनिक), 04110/04109 कानपुर -चित्रकूट धाम कर्वी विशेष एक्सप्रेस (दैनिक), 04117 / 04118 खजुराहो-ललितपुर अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस (दैनिक), ट्रेन नंबर-04171 / 04172 मथुरा-अलवर अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस गाड़ी के संचालन का परिचालन प्रारंभ हो रहा है।
इन अनारक्षित विशेष ट्रेनों के चलने के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने मार्ग के जिन स्टेशनों के ठहराव को निर्धारित किया गया उन सभी संबंधित स्टेशनों पर यूटीएस टिकट बुकिंग की सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, कुछ स्टेशनों पर ट्रेनों की अनुपलब्धता के कारण जो कैटरिंग इकाइयाँ बंद कर दी गई थीं, वे भी ट्रेनों की बहाली के साथ क्रमिक रूप से बढ़ाई जाएगी। यात्रियों से सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने और प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन में रेलवे अधिकारियों का सहयोग करनेे की अपील की गई है।