झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि बरुआसागर, चिरगांव और बबीना क्षेत्र से यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने हेतु निम्नलिखित गाडियों का प्रयोगात्मक आधार पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है |

  • गाड़ी सं. 19165/66 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) (यात्रा आरम्भ तिथि 20.09.23) को बबीना स्टेशन पर दिनांक 21.09.2023 से ठहराव दिया जा रहा है |
  • गाड़ी सं.19167/68 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस (सप्ताह में 4 दिन) (यात्रा आरम्भ तिथि 21.09.23) को चिरगांव स्टेशन पर दिनांक-22.09.2023 से  ठहराव दिया जा रहा है|
  •   गाड़ी सं.12175 हावड़ा – ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) (यात्रा आरम्भ तिथि 20.09.23) को बरुआ सागर स्टेशन पर दिनांक- 21.09.2023 से  ठहराव दिया जा रहा है|
  •  गाड़ी सं.12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) (यात्रा आरम्भ तिथि 23.09.23) को बरुआ सागर स्टेशन पर दिनांक- 23.09.2023 से  ठहराव दिया जा रहा है|
  • गाड़ी सं.20975 हावड़ा – आगरा कैंट चंबल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) (यात्रा आरम्भ तिथि 26.09.23) को बरुआसागर स्टेशन पर दिनांक- 27.09.2023 से  ठहराव दिया जा रहा है|
  • गाड़ी सं.20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) (यात्रा आरम्भ तिथि 21.09.23) को  बरुआसागर स्टेशन पर दिनांक- 21.09.2023 से  ठहराव दिया जा रहा है |