Oplus_0

झांसी। गोरखपुर से मुम्बई जा रहा लगभग 70 वर्षीय वृद्ध ट्रेन में चढ़ते समय गिरकर गया। इससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, मूल रूप से गोरखपुर निवासी लगभग 70 वर्षीय अवनिंद्र कुमार रमाकांत मुम्बई में परिवार के साथ रहते थे। वह अपनी रिश्तेदारी से गोरखपुर से अपने घर मुम्बई के लिए यात्रा कर रहा था। झांसी स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते समय वह गिर कर हादसा का शिकार हो गया। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।