झांसी। लगभग 3 साल पहले पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी पति को साधु वेश में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए हत्यारोपी के पास से गांजा बरामद किया गया है।

झांसी शहर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्नाव गेट बाहर अंजनी माता मंदिर के पास एक संदिग्ध साधु नजर आया। शक होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ करते हुए थाने ले गई। जहां उसने अपना नाम अशोक अहिरवार निवासी जुझारी थाना करेरा शिवपुरी मप्र बताया ।
पुलिस अधीक्षक नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए साधु वेशधारी ने वर्ष 2018 में अपनी पत्नी सीमा की हत्या कर शव को बालू में दफन कर दिया था। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार चल रहा था। आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था। पुलिस से बचने के लिए वह साधु के वेश में रह रहा था। पकड़े गए आरोपी के पास से 270 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।