– पूर्ण भव्यता के साथ इस बार भी निकाली जाएगी ऐतिहासिक शिव बारात
झांसी। झांसी की मढ़िया महादेव मंदिर की चर्चित व ऐतिहासिक शिव बारात इस बार भी अपने पूर्ण रूप में धूमधाम से निकाली जाएगी, इस यात्रा में सैकड़ों महिलायें कलश लेकर आगे चलेंगी उनके पीछे से भक्तों की टोली नृत्य करते हुए आगे बढ़ेगी। बारात को भव्यता प्रदान करने के लिए 21 डी०जे०, एक बैंड, तीन बग्घियां, राम दरबार, भगवान शिव का स्वरूप, नारद मुनि का स्वरूप एवं सात घोड़ों पर ऋषि मुनियों का रूप धारण किए हुए शिव भक्त शामिल रहेंगे। यह शिव बारात बड़ा बाजार स्थित मुरली मनोहर मंदिर से प्रारम्भ होगी तत्पश्चात सिंधी तिराहा, रानी महल, मिनर्वा चौराहा, सैयर गेट होते हुए मढ़िया महादेव मंदिर पर समाप्त होगी। आयोजकों के अनुसार शिव बरात में लगभग 25000 शिवभक्तों के सम्मिलित होने का अनुमान है।
मुख्य संयोजक/केंद्रीय अध्यक्ष राष्ट्र भक्त संगठन अंचल अडजरिया ने मांग की कि काशी-विश्वनाथ मंदिर की तर्ज़ पर हो मढिया महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार। उन्होंने बताया कि मढ़िया महादेव मंदिर 7 एकड़ में विस्तृत रूप से फैला हुआ है यह मंदिर कुछ समय पहले तक पूर्ण रूप से अतिक्रमण से ग्रसित था लेकिन इसका कुछ हिस्सा मुक्त करा लिया गया है, बाकी हिस्से को मुक्त कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। मढ़िया महादेव मंदिर प्राचीन मंदिर है 1200 वर्ष पूर्व गोसाईयों द्वारा इसकी स्थापना की गई थी, मंदिर जाने वाले रास्ते के चौड़ीकरण एवं पीछे की ओर एक द्वार बनवाने के लिए शीघ्र ज्ञापन दिया जायेगा। सुरइयों के बाग में भी अतिक्रमण व्याप्त है इसके अतिरिक्त भी कई मंदिर अतिक्रमण की चपेट में हैं उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास जल्द से जल्द प्रारम्भ किया जाएगा। संगठन ज्ञापन के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास करेगा यदि इस पर कार्यवाही नहीं होती तो तो जिस तरह कसाई मंडी स्थित मंदिर को मुक्त कराया गया था वही प्रावधान अपनाया जायेगा। आगामी शिव रात्रि तक कुछ सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है। इस दौरान मनोज वर्मा, जयदीप खरे, पुरकेश, मनीष, कार्तकेय, रवि, शिवम्, अरुण आदि राष्ट्र भक्त उपस्थित रहे।