– पहुंची पुलिस, ठुमके छोड़ नर्तकिंयां रफूचक्कर

झांसी। गुरुवार को झांसी के प्रमुख होटल में ट्रैक्टर के प्रमोशन के नाम पर फूहड़ डांस सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस होटल पहुंची और आयोजक को अपने साथ ले गई जबकि नर्तकिंयां रफूचक्कर हो गई।
मामला जनपद मुख्यालय में नवाबाद थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड के होटल श्रीनाथ का है। होटल में एक कम्पनी के ट्रैक्टर का प्रमोशन कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें किसानों व डीलर्स को बुलाया गया था। इस दौरान मनोरंजन के लिए आयोजक ने बार बालाएं बुलवा कर फूहड़ व अश्लील डांस करा दिया। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो कर सनसनी मचाने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस के पहुँचते ही होटल में भगदड़ मच गई और बालाओं को दूसरे रास्ते से निकाल दिया गया। पुलिस ने कथित आयोजक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बिना अनुमति के हुए इस अश्लील डांस ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।सवाल है कि क्या आयोजक के साथ होटल संचालक पर भी होगी कार्यवाही! क्योंकि होटल संचालक चाहता तो अश्लील डांस को रुकवा सकता था।