झांसी। सर्किट हाउस में व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता (दर्जा प्राप्त मंत्री) से झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर जी.एस.टी. में व्याप्त विसंगतियों से व्यापारियों को हो रही दिक्कतों के संदर्भ में 11 सूत्रीय ज्ञापन दिया एवं स्पष्ट रूप से बताया कि झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश व्यापारी विरोधी प्रावधानों का खुला विरोध करता है व मांग करता है कि इन सभी बिंदुओं पर जी.एस.टी काउंसलिंग पुनः विचार कर प्रसांगिक एवं सरल प्रक्रिया का निर्माण कराने में व्यापारी कल्याण बोर्ड अपनी महत्वपूर्ण एवं सक्रिय भूमिका निभाएं जिससे व्यापारी एवं उद्यमी सुगम व्यापार कर सके एवं देश की प्रगति में महती भूमिका निभा सके। प्रतिनिधिमंडल में व्यापारी नेता चौधरी फिरोज, प्रभु दयाल साहू, नरेश गुप्ता राजू रक्सा, महिला व्यापार मंडल की महानगर अध्यक्ष अंजलि दत्ता, अविनाश माते, सत्येंद्र बुटोलिया, विवेक जैन,राकेश दुबे, पारस साहू आदि शामिल रहे।