झांसी। जनपद में मऊरानीपुर नगर के मोहल्ला पुरानी बैलाई निवासी किसान नवल किशोर कुशवाहा (45) और उसकी पत्नी मीना (38) खेत में शनिवार को सुबह बेहोशी हालत में पड़े मिले। पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। जहां पर डॉक्टरों ने नवल को मृत घोषित कर दिया जबकि मीना को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि दोनों में अक्सर लड़ाई होती रहती थी। उसकी वजह से संंंभवता दोनों ने शुक्रवार की रात जहर खाया है।

बताया गया है कि मऊरानीपुर नगर के मोहल्ला पुरानी बैलाई निवासी 45 वर्षीय किसान नवल किशोर कुशवाहा शुक्रवार की रात को घर से खाना खाकर अपनी पत्नी मीना के साथ ग्राम कंजा पहाड़ी स्थित खेत में फसल की रखवाली करने के लिए चला गया था। शनिवार को सुबह नवल किशोर की पुत्रवधू पुष्पा खाना लेकर खेत पर गई तो दोनों को अचेत अवस्था में पड़ा देख कर वह घबरा गई और उसने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण भी आ गए। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने नवल किशोर को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद मीना को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनाक्रम के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।