बुन्देलखण्ड राज्य हेतु सांसद व विधायकों ने पीएम को लिखे पत्र – भानु
 झांसी।बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय  की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की जिसमें बताया गया कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की अगामी रणनीति में 31 मार्च को टीकमगढ़ में प्रधानमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जाना हैं। जिसमे पत्रकारों, प्रबुद्ध  साहित्यकारों, वरिष्ठ नागरिको, अधिवक्ताओं, पूर्व व वर्तमान जन प्रतिनिधियों  से विस्तृत वार्ता कर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण करवाने की अपनी बात रखेगें।
बैठक में भानु सहाय ने बताया कि  बुन्देलखण्ड की माटी के लाल बुंदेली संसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने बुन्देलखंड राज्य निर्माण की मांग लोक सभा में उठाकर बुन्देली माटी का मान रखते हुए बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की पहल शुरू करवा दी। इसी क्रम विधानसभा तिंदवारी बाँदा विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर अखंड बुन्देलखंड राज्य बनाने की मांग की है। जिसका हम सभी बुंदेली योद्धा  हृदय से धन्यवाद करते हैं।
 गौरतलब है कि बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा द्वारा (उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश क्षेत्र)  बुन्देलखंड के 100 से अधिक जनप्रतिनिधियों जिसमें सांसदों, विधायकों, ज़िला पंचायत,  नगर निगम, नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियो को पत्र लिख कर उनसे अनुरोध किया है कि वे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं अपने राजनैतिक दल के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अखंड बुन्देलखंड शीघ्र बनवाने की मांग करें। बैठक में अशोक सक्सेना महामन्त्री, रघुराज शर्मा, हामिद अंजुम, वरूण अग्रवाल, पिंकी जैन, उत्कर्ष साहू, गिरजा शंकर राय, सतेंद्र श्रीवास्तव, ललित पराशर  पंकज  मिश्रा नोटा, उत्कर्ष साहू, शिवम गौत्तम, कलाम क़ुरैशी, सुंदर ग्वाला, कुँवर बहादुर आदिम, गोलू ठाकुर, प्रदीप झा,  हनीफ़ खान, राजेन्द्र चतुर्वेदी, मुकुल सक्सेना, शंकर रायकवार, अरुण रायकवार, जगमोहन मिश्रा, जय करण मिश्रा, घनश्याम गौत्तम,  प्रेम सपेरे, बंटी द्विवेदी, मंगल श्रीवास्तव, ब्रजेश राय ,नरेश वर्मा, शैलेन्द्र खरे, जगदीश तिवारी, रणवीर राजावत, राम अवतार तोमर आदि उपस्थित रहे।