छात्र -छात्राओं की राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां सराही गई 

झांसी। रविवार को विधि विभाग, बुन्देलखण्ड कॉलेज, झांसी एवं जिला विधिक सेवा प्राधीकरण, झांसी के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के 75 वाँ स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में व्याख्यान एवं दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम नारायण मिश्र, जिला न्यायाधीश ने छात्र-छात्राओं को कछुआ और खरगोश की कहानी सुनाकर प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए अनुशासन एवं सत्त प्रयत्न अत्यन्त ही आवश्यक है। व्याख्यान के क्रम में शक्तिपुत्र तोमर अपर जिला न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अधिनियम) ने विधि के क्षेत्र में बढ़ते अवसरों पर चर्चा की। जितेन्द्र यादव, अपर जिला न्यायाधीश / FTC / OAW ने शिक्षा और संस्कार के अन्तर्सम्बन्धों पर प्रकाश डाला। अविनाश कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधीकरण झाँसी ने कहा कि नियमित 4 घण्टे अध्ययन से भी सफलता अर्जित किया जा सकता है। ईश्वर शरण कन्नौजिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी के बारे में समझाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो0 एस0के0 राय ने सभी न्यायाधीशगण का अभिवादन एवं स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दिया। आभार ज्ञापन विभाग प्रभारी प्रो० एल०सी साहू ने व्यक्त किया। मंच संचालन असि० प्रो0 अजीत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर असि० प्रो० राजेन्द्र प्रसाद, विकास कटियार, संजीव शेखर सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अजय कुमार प्रजापति, राधिका सिंह सहित समस्त छात्र-छात्राएं एवं विभाग के कर्मचारी अरशद अहमद तथा मनोज वाजपेयी भी उपस्थित रहे।