प्रख्यात शायर राष्ट्रपति पुरुस्कृत हाजी क़मर झांस्वी की पुस्तक शहरे खुवां का विमोचन

झांसी l एजुकेशनल एंड माइनॉरिटीज़ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में राजकीय महिला डिग्री कालेज सभागार में “एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर एवार्ड 2023” कार्यक्रम के तहत शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह मुख्य अतिथि समाज सेवी नावेद खान एवं डॉ. शहनाज़ अय्यूब डायरेक्टर BIICF झाँसी, डॉ. अनुभा श्रीवास्तव प्राचार्य राजकीय महिला डिग्री कालेज झाँसी, प्रणय श्रीवास्तव एड. पूर्व सचिव जिला अधिवक्ता संघ झाँसी, याक़ूब अहमद मंसूरी एड. पूर्व उपाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ झाँसी, समीर खान डायरेक्टर सवेरा इंटरनेशनल अकादमी झाँसी, चौधरी नदीम के विशिष्ट आथित्य में सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रवीण जैन अध्यक्ष पत्रकार भवन ने की l
समारोह में मुख्य अतिथि नावेद खान ने शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चों को बुलंद इरादों के साथ खुद को साबित करने की सीख दी। उन्होंने बच्चों से कहा यह सम्मान आपके लिए शुरुआत है, इसे अंतिम पड़ाव न समझे और इल्म का महत्व समझते हुए यह प्रमाणित करें कि आप पर परिवार, समाज के साथ ही देश का भविष्य टिका है l इसलिए इस सम्मान से मनोवल को और बुलंद कर दूसरों के लिए प्रेरणा दायी बनें तभी इस सम्मान का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा l उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि जहाँ भी हो बच्चों को तालीम जरूर दें तालीम से ही तरक्की संभव है l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रवीण जैन ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है हमें इनका विशेष ध्यान रखना होगा ताकि देश का भविष्य सुरक्षित हो, आपने बच्चों से इसी मेहनत और लगन से अपनी आगे की शिक्षा जारी रखने की बात कही l संगोष्ठी को डॉ. शहनाज अय्यूब, डॉ अनुभा श्रीवास्तव, प्रणय श्रीवास्तव एड., याक़ूब अहमद मंसूरी एड., समीर खान, चौधरी नदीम, मोहन नेपाली आदि ने भी सम्वोधित किया l

इस अवसर पर बुंदेलखंड के प्रख्यात शायर राष्ट्रपति पुरुस्कृत हाजी क़मर झांस्वी की पुस्तक शहरे खुवां का विमोचन, समाज सेवियों का सम्मान एवं हाई स्कूल, इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट सफलता हासिल करने बाले छात्र /छात्राओं को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में मास्टर अलीम अहमद,अशरफ अली खान,शाकिर खान,राशिद मंसूरी, नफीस मिर्ज़ा, अब्दुल खलील, नदीम अली हाशमी,सलमान खान, फ़िरोज़ खान,आसिफ खान, चंद्र शेखर, राजू सर, जिया सर, मो. आरिफ, क़दीम अहमद, मो. फैज़ान, खालिद खान,साहिवे आलम, मो आज़ाद, हसीन अहमद आदि मौजूद रहे l संचालन मो. फ़ारूक़ एड. ने एवं आभार राजेश चौरसिया एड. ने व्यक्त किया l