झांसी। राजकीय संग्रहालय में भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” विषय पर प्रदर्शनी का चौथा दिवस था। प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता का भाव जगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का प्रचार सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो द्वारा लगातार प्रचार वाहन के माध्यम से किया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल कृष्णकुमार सत्यार्थी एवं पार्टी द्वारा रक्सा प्राथमिक विद्यालय, करौंदी माता मंदिर, सिजवाहा, खाती बाबा तथा नंदनपुरा में लोकगीतों के माध्यम से आजादी के सूरमाओं का महिमा वर्णन किया गया तथा प्रदर्शनी का प्रचार किया गया।