झांसी। औषधि विभाग ने एक गोपनीय सूचना पर गल्लामंडी रोड डडियापुरा में एक किराना की दुकान पर कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा मे प्रतिबंधित आँक्सीटोशिन इंजेक्शन को बरामदग कर लिया।

सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय के नेतृत्व में औषधी निरीक्षक उमेश कुमार भारती झांसी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आजाद कुमार, उपमा यादव, औषधि अनुसेवक राजकुमार आदि टीम के अन्य सदस्यों के साथ गल्लामंडी रोड डडियापुरा एक किराना की दुकान पर छापा मारा। छापामार कार्यवाही के दौरान दुकान में भारी मात्रा में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बिकता हुआ पाया गया। मौके पर किराना स्टोर संचालक लख्खीराम साहू गल्लामंडी रोड डडियापुरा झांसी मौजूद थे। इस कार्रवाई में टीम को लगभग 7600 इंजेक्शन वेटनरी लिखे पाये गये। विक्रेता लख्खीराम टीम को इंजेक्शन क्रय-विक्रय से संबंधित कोई भी कागजात मौके पर नही दिखा सका। इतना ही नहीं उसके पास वैध औषधि विक्रय का लाईसेंस भी नहीं मिला। औषधि टीम ने कार्यवाही करते हुये समस्त ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन वेटनरी को फार्म १६ पर सीज कर लिया। जांच हेतु एक नमूना भी संग्रहित किया गया। औषधि विभाग के सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के उपरांत सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जायेगा। गौरतलब है कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन वेटनरी पशु को लगाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद इसकी चोरी छिपे बिक्री की जा रही है।