झांसी। रेलवे कर्मचारी रवि शंकर शुक्ला परेशान हैं कि उनका क्रेडिट कार्ड एक्टिव हुआ नहीं और उससे 86,700 रुपये की खरीददारी हो गई। इस मामले की जांच पुलिस साइबर सेल द्वारा की जा रही है।

रेल कर्मचारी रवि शंकर शुक्ला ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका बचत खाता एसबीआई झांसी स्टेशन ब्रांच में है। बैंक से उसे एक क्रेडिट कार्ड दिया गया और वार्षिक शुल्क शून्य बताया गया था। पिछले दिनों उसके क्रेडिट कार्ड का 5898 रुपये बचत खाते से कट गया। इसके बाद उसने बैंक में बात की तो बताया गया कि इसे डाउनग्रेड कराने के बाद जो नया कार्ड आएगा, उसे सरेंडर करा सकेंगे। दूसरा कार्ड कोरियर से घर भेजा गया और जब उसे सरेंडर करने पहुंचे तो पता चला कि कार्ड से 86,700 रुपये की शॉपिंग की जा चुकी है, जबकि रेलकर्मी ने इस नए कार्ड को एक्टिवेट तक नहीं किया था। अब यह जांच का विषय है कि कार्ड बिना एक्टिव हुए कैसे रुपए निकाल लिए गए। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी इस बैंक शाखा से एक रेल कर्मी के हजारों रुपयों का गोलमाल हो चुका है।