– पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब का कारोबार रोकने हेतु छापामार कार्यवाही के निर्देश

– राष्ट्रीय राजमार्गों से सटे ढावों की जांच के आदेश

झांसी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के निर्देशन पर आज प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग, प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा डेरा बम्हरौली थाना मोंठ एवं डेरा फरीदा थाना गुरसरांय में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 2800 किग्रा लहन मौके पर नष्ट कर 400 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना मोंठ व थाना गुरसरांय में 03 अभियोग पंजीकृत कराये गये।
इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी द्वारा क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों के साथ झाँसी-कानपुर हाइवे पर अवैध शराब संबंधी संदिग्ध ढाबों, चोटीवाला रेस्टोरेंट, ड्राइवर ढाबा & रेस्टोरेंट, जगदीश ढाबा, न्यू कुन्दन ढाबा, प्रियंका मानसरोवर होटल, अपना ढाबा, प्रधान ढाबा, यमुना हिल्स एवं अशोक होटल की चेकिंग की व अवैध शराब की बिक्री ना होने पाये, के संबंध मे चेतावनी दी।
छापामारी के दौरान प्रेम नारायण आबकारी निरीक्षक आनंद कुमार आबकारी निरीक्षक अमित कुमार आबकारी निरीक्षक व रोशनलाल आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि उप आबकारी आयुक्त एसके राय द्वारा भी झांसी, ललितपुर, जालौन जिले के आबकारी अधिकारियों को अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं।