झांसी। 10वें उमरे स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट 2020-21 में झांसी मंडल ने आगरा मंडल को पराजित कर दिया।
आगरा मंडल द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया I ओपनिंग बल्लेबाजी अमित कुमार तथा सुबोध द्वारा की गयी, जिसमें अमित कुमार 30 रनों का योगदान देकर रिटायर्ड हर्ट हुए तथा सुबोध द्वारा आगरा मंडल की ओर से 07 चौके सहित 38 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया गया I अन्य खिलाड़ियों में प्रकाश पांडा व आफताब अहमद द्वारा क्रमशः 20 तथा 33 रनों की दमदार पारी खेली इसके अतिरिक्त आशुतोष सिंह द्वारा 17 रनों का योगदान दिया गया I इस प्रकार आगरा मंडल की टीम द्वारा कुल 160 रनों का स्कोर खड़ा किया गया I

लक्ष्य का पीछा करने उतरे झाँसी मंडल के बल्लेबाज़ में सुजोय यादव द्वारा सर्वाधिक 88 रनों का योगदान तथा दिनेश वर्मा अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा 51 रनों (नॉट आउट) की बेजोड़ पारी खेलते हुए मात्र 18 ओवर में मैच जीत लिया । सुजय को उनके शानदार प्रदर्शन पर मैन ऑफ दि मैच चुना गया व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का अवार्ड डीआरएम संदीप माथुर द्वारा दिया गया I
इस दौरान संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक झांसी तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया I
मैच के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल इंजिनीयर गुंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल, अरविन्द कपूर आदि मौजूद रहे।