ग्राम उजयान, मुराटा, रिछौरा में एपेक्स रोड व स्कूल की बाउण्ड्री का निर्माण

झांसी। पारीछा तापीय विद्युत परियोजना की सीएसआर पालिसी (सामाजिक कार्य दायित्व योजना) वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था आरईएस झांसी द्वारा ग्राम उजयान, पच्चरगढ़, महेबा, मुराटा, रिछौरा, इटौरा, लिधौरा विकास खण्ड चिरगांव में 140.20 लाख की लागत से ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु 21 कार्यो का लोकापर्ण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तापीय पारीछा परियोजना के मुख्य अभियंता आर सी श्रीवास्तव ने पारीछा तापीय विद्युत गृह पारीछा के सामाजिक दायित्वों के प्रति संवेदनशीलता व किए कार्यों को बताया। मुख्य अभियंता ई0 आर सी श्रीवास्तव ने बताया कि योजनान्तर्गत पारीछा के आस-पास बसे गांवों में विकास कार्य भी कराये जाते है। आवागमन सुगम हो उसके लिये एपेक्स रोड का निर्माण, स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्र की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण के अतिरिक्त क्षेत्र में पेयजल समस्या से निपटने हेतु हैंडपंप लगाए जाने का कार्य भी किये जाते हैं। अवर अभियंता आर ई एस श्री टी आर यादव ने बताया कि बुधवार को सीएसआर पालिसी वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत समस्त 21 कार्य जिनकी लागत 140.20 लाख है, का लोकापर्ण किया गया। एपेक्स रोड निर्माण, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंता सेवा द्वारा दिया गया। क्षेत्र में पेयजल समस्या के निस्तारण हेतु कार्यदाई संस्था आर ई एस द्वारा हैंडपंप स्थापना के कार्य भी किए गए। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ई0 एन एन त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता ई0 विपिन कुमार गौतम पीटीपीपी, अधिशासी अभियंता आरईएस ई0 अवधेश राय, सहायक अभियंता ई0प्रभात उमराव सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।