झांसी। जनपद में कस्बा एरच में आज होली मिलन महोत्सव के पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें आयोजक समिति द्वारा पौराणिक नगरी एरच में भगवान द्वारा लिए गए अवतार क्रमश: नरसिंघ अवतार, बावन अवतार की झांकी सजा कर नगर भृमण के लिए निकाला गया। शोभायात्रा हनुमान गढ़ी, बाराही माता मंदिर, नगरपालिका परिषद, नो देवालय धाम से रामलीला भवन पहुंची जहां पर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा तीनो झांकियों की आरती की गई वही श्री श्री 1008 श्री उमेशदत्त शाण्डिल्य ने कस्बा एरच के पौराणिकता के बारे में बताते हुए कहा कि देश एवं देश से बाहर हर्षोउल्लास से मनाई जाने बाली होली एरच से ही प्रारम्भ हुई। भक्त प्रह्लाद की भक्ति के चलते अग्नि ने भी ताप देना छोड़ दिया था। एक किवदन्ति के अनुसार जिसमे,, एरच पके न ईट,, बाली कहाबत सत्य होती थी। वही विधायक ने बताया कि पौराणिक एवं ऐतिहासिक प्रमाणों से सम्पन्न एरच अपने आप मे महत्व रखती है होली महोत्सव के लिए सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने भी एरच नगरी की पोराणिकता पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एरच से ही होलीकोत्सव शुरू होकर देश विदेश में फैला। यात्रा में आयोजक समिति के साथ कस्बा एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।