झांसी। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में झांसी से टीकमगढ़ वाया बरुआसागर, निवाड़ी, पृथ्वीपुर 4 व दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। सेकड़ो की संख्या में बुन्देली योद्धा अपने अपने वाहनों पर सवार होकर प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ, ओरछा को राजधानी बनाओ के नारे के साथ गांधी पार्क झांसी से प्रारंभ होकर कचहरी, सदर बाजार, अग्रसेन चौक ओरछा तिगैला, बरुआसागर, निवाड़ी, पृथ्वीपुर होते हुए टीकमगढ़ पहंचे जहाँ बड़ी संख्या उपस्थित बुंदेलियो ने  रैली का स्वागत किया। टीकमगढ़ कॉलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि गत लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय मन्त्री सुश्री उमाभारती जी ने मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से बुंदेलखंड वासियो से वादा किया था कि तीन साल के भीतर बुंदेलखंड राज्य निर्माण करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि बुन्देलखण्ड राज्य बनने से यहाँ रामराज्य की स्थापना होगी क्योकि ओरछा में विराजै रामराजा सरकार हमारे राजा होंगे। उनके वादे से दुगने समय से भी आठ माह होने को हैं, परन्तु अभी तक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के पक्ष में  केंद्र सरकार द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि उत्तर प्रदेश वा मध्यप्रदेश क्षेत्र का अखंड बुन्देलखंड राज्य शीघ्र बनाया जाए।
     ज्ञापन देने एवं रैली में केन्द्रीय अध्यक्ष भानु सहाय अशोक सक्सेना महामंत्री, रघुराज शर्मा प्रवक्ता,  यूथप पिंकी जैन हमीदा अंजुम, रजनीश श्रीवास्तव, गिरजा शंकर राय, सतेंद्र श्रीवास्तव, टीकमगढ़ से राजा विश्वजीत सिंह, रहीम खान मोहनगढ तिगैला, अरुण दुबे लिधौरा, नीतू शर्मा, मानसिंह  महेश पाठक लिधौरा, रितिक खरे, जयकरण निर्मोही, कुँवर बहादुर आदिम, मकबूल हुसैन सिद्दीकी, आशीष खरे, रहीम खान , बाबे राजा, अरुण दुबे लिधौरा, शिवम गौत्तम, गोलू ठाकुर, दुलीचंद कुशवाहा, रसीद कुरेसी, सनिल राय, अनुराग, अन्नू मिश्र, अरुण रायकवार, विजय शंकर रायकवार, घनश्याम गौत्तम, शुभम गौत्तम, नरेश वर्मा, प्रदीप झा, हनीफ़ खान, महेश उर्फ कप्तान, रोहित वैध, विनय प्रताप सिंह, पंकज रावत, प्रवीण, मुकेश सिंघल आदि उपस्थित रहे।