– अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक, कोविड पर फोकस करें
– संपूर्ण परिवार पाजीटिव होने पर होम आइसोलेशन किए जाने के निर्देश
झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण और मरीजों को बेहतर सुविधाओं सहित इलाज उपलब्ध कराने के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी एवं कर्मचारी को छुट्टी(अवकाश) नहीं दी जाएगी। यदि वह स्वयं अथवा परिवार का सदस्य गंभीर बीमार है तभी अवकाश निर्गत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी का फोकस कोविड-19 से निपटने पर होना चाहिए, जिसे जो जिम्मेदारी दी जा रही है उसे बिना किसी हीलाहवाली के ससमय निर्वहन करना अनिवार्य है।
बैठक में आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीम) को प्रभावी बनाने के लिए मैनपावर बढ़ाने के साथ ही वाहन बढ़ाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आरआरटी एक बार होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज को देखने जाएगी और सभी जानकारी लेगी, उसके बाद दिन में तीन बार फोन के माध्यम से स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए। उन्होंने कहा परिवार के सभी सदस्य यदि कोरोना पाजीटिव हैं तो होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाएगी। महिला की छोटी बच्ची है तो उसे भी होम आइसोलेट किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना मरीज जिनमें कोई लक्षण नहीं है उन्हें एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आईसीसीसी में मैनपावर बढ़ाया जाए ताकि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और होम आइसोलेशन के कार्य में तेजी लाई जा सके, जो भी मरीज होम आइसोलेशन में है सभी से दिन में तीन बार बात की जानी है और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा सके। उन्होंने टीबी हॉस्पिटल में अंडर ट्रेसिंग कार्य में तेजी लाने के लिए कंप्यूटर सिस्टम के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराने व टीवी हॉस्पिटल में पुलिस फोर्स भी लगाए जाने के निर्देश दिए।













