झांसी/मुरैना। 5 मई 2020 को करीबन 01:48 बजे मुरैना-सांक स्टेशन के बीच किलोमीटर नंबर 1254/29 अपलाइन के पास ट्रेन नंबर 02172 के पास होते समय एक गाय उक्त गाड़ी से टकराकर ओएचई के कंटीलीवर असेंबली से टकराई जिसके कारण उक्त कैंटी लीवर असेंबली टूट कर गिर गया और ओएचई बाधित हो गई। उक्त गाड़ी सांक स्टेशन पर कुछ समय रुकने के पश्चात गंतव्य को रवाना हो गई लेकिन अप लाइन में पीछे की सभी गाड़ियां मुरैना स्टेशन व अन्य स्टेशनों पर खड़ी रहीं। जब ओएचई विभाग के कर्मचारियों द्वारा उक्त कमी को ठीक किया गया तब रेल यातायात 05.03 बजे चालू हुआ।








