नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के इस बढ़ते संकट के बीच पर्याप्त सवारियां नहीं मिलने पर रेलवे ने बड़ा निर्णय किया है। इसके तहत अब 9 मई से दिल्ली से चलने वाली 28 ट्रेनें रद्द की दी गई है जिनमें 8 जोड़ी शताब्दी है, 2 जोड़ी जनशताब्दी, 2 दुरंतो, 2 राजधानी इसके साथ ही एक वंदे भारत ट्रेन भी है। अधिकारियों की मानें तो बढ़ते कोरोना संक्रमण और यात्रियों की कमी के कारण रेलवे ने ये बड़ा फैसला लिया है। ये ट्रेन अग्रिम आदेश तक चालू नहीं की जाएंगी।

जो ट्रेनें रद्द की गई है उनमें कालका, हबीबगंज, अमृतसर, चंडीगढ़ जाने वाली शताब्दी, दिल्ली से चेन्नई और बिलासपुर जाने वाली राजधानी और जम्मू तवी और पुणे जैसी जगहों से आने वाली शताब्दी भी शामिल है। वहीं मध्य रेलवे ने भी 23 यात्री ट्रेनों को रद्द किया है जिनमें नागपुर-कोल्हापुर स्पेशल 29 जून तक बंद रहेगी। सीएसएमटी-कोल्हापुर स्पेशल 1 जुलाई तक और सीएसएमटी-पुणे स्पेशल 30 जून तक बंद रहेगी।