– गांव में सैनिटाइजेशन व साफ- सफाई कार्य गंभीरता से हो, निगरानी समिति जागरूक करें : डीएम
झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी व मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार के साथ ग्राम पंचायत बिरगुवां विकासखंड बड़ागांव में औचक निगरानी समिति के कार्यों का अवलोकन कर समिति के सदस्यों से वार्ता करते हुए कहा कि गांव में कोरोना संक्रमण रोकने में आप सभी की महती भूमिका है, आप अपने दायित्वों का संवेदनशील होकर निर्वहन करें। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि जिस तरह से पिछले साल कोविड-19 प्रसार को रोकने में निगरानी समितियों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई थी, इस वर्ष भी इतनी तत्परता से कार्य करें।
 उन्होंने समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि समिति गांव में रहने वाले अथवा बाहर से आने वाले की जानकारी लेंगे, यदि कोई संदिग्ध मिलता है तो चेकिंग/ टेस्टिंग कराते हुए उन पर नजर रखेगें। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि समिति का नेतृत्व ग्राम प्रधान द्वारा किया जाएगा अन्य सदस्य के रूप में  लेखपाल, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी, युवक मंगल दल के सदस्य कार्य करेंगे।
 जिलाधिकारी ने निगरानी समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य चुनौतीपूर्ण है परंतु आपसी समझ व सहयोग से हम संक्रमण को ग्रामीण क्षेत्र में फैलने से रोकने में सफल होंगे। ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार साहू ने बताया कि निगरानी समिति लगातार सर्वे कार्य कर जानकारी एकत्र कर रही है। आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गांव में जाकर घर-घर थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जांच कर रही और संदिग्ध पाए जाने पर दवा वितरित कर रही है। गांव में सैनिटाइजेशन कार्य कई बार किया जा चुका है तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लोगों को भी साफ-सफाई, मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जेआर गौतम, तहसीलदार सदर मनोज कुमार, खंड विकास अधिकारी कविता सिंह चहर, ग्राम प्रधान आशुतोष यादव, प्रभारी एडीओ पंचायत संजय कुमार गोस्वामी, पूर्व प्रधान तुलाराम अहिरवार, लेखपाल राघवेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।