झांसी। चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का हल्का असर बुंदेलखंड सहित उत्तर प्रदेश में भी दिखाई दिया। दिन भर सूर्य का रथ दिखाई नहीं दिया, आसमान में बादल छाए रहे और हवा चलने के साथ बूंदाबांदी होती रही। इससे मौसम को सुहावना बना दिया है। तापमान में भी एकाएक गिरावट आ गई है। इससे लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के परिणाम स्वरूप आगामी 19 मई को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश व तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

क्षेत्रों से आई रिपोर्ट के मुताबिक झांसी, ललितपुर, जालौन, महोबा आदि जनपदों में सुबह से ही आसमान पर बादलों के डेरा व रिमझिम बारिस का दौर जारी रहा, हमीरपुर, बांदा व चित्रकूट जनपद में भी कमोवेश यही हालत रहे। सीमावर्ती मप्र के दतिया, निवाड़ी व टीकमगढ़ जिलों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।