झांसी। झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कोरोना काल में व्यापारियों को सम्मान निधि , मृतक के परिजनों को उनके भरण पोषण हेतु आर्थिक पेंशन, निशुल्क खाद्य सामग्री व उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने एवं सभी प्रकार की वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग के संदर्भ में चर्चा हुई। बताया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर ने तांडव कर कई परिवार उजाड़ दिये व कई ने अपनों को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया है और ऐसे में कई बेसहारा एवं असहाय अंधकार की गर्त में डूब गए हैं। बैठक में तय हुआ कि इस विषम परिस्थितियों में जीवन संभालने एवं बचाने के क्रम में प्रदेश वासियों के लिए आशा की किरण बनकर प्रदेश सरकार द्वारा निम्न सहायता घोषित की जाए ÷
1. प्रदेश के छोटे व मझोले व्यापारियों को लॉकडाउन में भरण-पोषण के लिए सम्मान निधि के रूप में ₹6000 प्रदान की जाए |
2. कोरोना से मृत प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में प्रतिमाह ₹ 5000 एवं आश्रितों को निशुल्क खाद्य सामग्री (राशन ) प्रदान किया जाए |
3. ऐसे व्यक्तियों के बेसहारा हो चुके बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाए |
4. मृतकों की विधवा महिलाओं या उनके आश्रितों को रोजगार अथवा व्यापार स्थापना के लिए आसान ऋण उपलब्ध कराया जाएं जिस पर सरकार द्वारा यथायोग्य सब्सिडी प्रदान की जाए |
5. व्यापारियों से संबंधित विभागों जैसे बिजली, गुड्स एंड सर्विस टैक्स, बैंक की किस्तों आदि पर 6 माह के लिए वसूली अथवा दंडात्मक कार्रवाई करने पर पूर्णत रोक लगाई जाए | बैठक में चेयरमैन मनमोहन गेड़ा संजय अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल राघव वर्मा, नीरज स्वामी, चौधरी फिरोज, शिवाजी अग्रवाल अंजली दत्ता आदि उपस्थित रहे। बैठक उपरांत इस संदर्भ में 5 सूत्रीय पत्र  मुख्यमंत्री को झाॅसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने प्रेषित किया।