झांसी। उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण सर्वेश दीक्षित की अध्यक्षता में व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ कमिश्नरी मैं बैठक हुई जिसमें मेट्रो सिटी की तर्ज पर झांसी में प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग-अलग स्थान चयनित करने पर चर्चा हुई जैसे जो क्षेत्र चिकित्सा संबंधी गतिविधियों के लिए चयनित किया जाएगा वहां केवल हॉस्पिटल ही बनेंगे जिसमें भविष्य के हिसाब से चौड़े रोड़, पार्क आदि बनाए जाएंगे इसी प्रकार लॉजिस्टिक गतिविधियों के लिए भी एक क्षेत्र घोषित किया जाए कुल मिलाकर हर बड़ी गतिविधि के अनुसार क्षेत्रों का वर्गीकरण कर मैडिसिटी, लॉजिस्टिक हब, आईटी पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा अन्य किस किस सेक्टर के लिए इस तरह की योजना बनाई जा सकती है जिससे नई जुडी़ 39000 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जा सके इस पर विभाग द्वारा प्रस्ताव मांगे गए झांसी के विकास एवं सुगम आवागमन से जुड़े विषयों पर व्यापारियों ने सुझाव रखे कि हंसारी के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज बनाया जाए! ग्वालियर रोड पर हवाई अड्डे से लेकर ग्रासलैंड तक की जमीन को एवं इसी हवाई अड्डे से लेकर शिवपुरी रोड पर सिजवाहा तक की जमीन को कमर्शियल घोषित किया जाए ! पुराने व घने बाजारों में यथासंभव स्थानों को पार्किंग के लिए चयनित किया जाए! विकास प्राधिकरण द्वारा डिजिटल मैप बनाने के लिए अधिकृत कंपनी ने मास्टर प्लान प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि ग्वालियर रोड की रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज बनाने का रास्ता साफ हो गया है एवं कहा कि इनके अतिरिक्त आप विकास से जुड़े प्रस्ताव बनाकर हमें दे सकते हैं बैठक में जे.डी.ए.सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा, टाउन प्लानर एन. के. पुष्करण, झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू, चेयरमैन मनमोहन गेड़ा, आतिया तालाब व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जुगल शिवहरे, सुजीत अग्रवाल, जय किशन प्रेमानी, तरुण साहू आदि उपस्थित रहे