प्रबंधक महापौर ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर  दिखाई दरियादिली

कोरोनासे जान गंवाने वालों के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा

झांसी। नगर निगम महापौर रामतीर्थ सिंघल ने कोरोना काल में अपने विद्यालय ( स्वामी विवेकानन्द स्कूल) के सभी कक्षाओं के छात्र- छात्राओं की कुछ माह की फीस माफ कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर बड़ी पहल की है।

विवेकानन्द स्कूल के प्रबन्धन ने कोरोना महामारी के चलते आर्थिक स्थिति से टूट रहे लोगों की परिस्थितियों को देखते हुए उनके स्कूल में पढ़ने वाले अपने छात्रों की फीस माफ कर दी है। नगर निगम के महापौर/स्वामी विवेकानन्द स्कूल के प्रबंधक रामतीर्थ सिंघल ने रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वर्ष 2020-2021 सत्र में कोरोना महामारी के चलते अभिभावकों पर पड़े विपरीत वित्तीय प्रभाव के मद्देनजर और अपने सामाजिक उत्तर दायित्व को समझते हुए उन्होंने कक्षा एक से दस तक के सभी विद्यार्थियों की तीन माह एवं नर्सरी से यूकेजी के सभी छात्रों की छ: माह की फीस स्वच्छा से माफ कर दी है। साथ ही विद्यालय प्रबन्धन ने निर्णय लिया है कि यदि किसी परिवार का जीवकापार्जन करने वाले की मृत्यु कोरोना से हुई है तो उस परिवार के बच्चों को विद्यालय में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा साथ ही उनकी पूर्णता फीस माफ रहेगी। उन्होंने बताया यह विद्यालय उत्तर प्रदेश में बीस वर्षों से लगातार शैक्षिक एवम् संस्कृति में अति उत्तम ढ़ंग से सेवारत है। पिछले दस वर्षो से विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। 2019-2020 में जनपद के 10 श्रेष्ठ बच्चों कि सूची में विद्यालय की छात्रा कुमारी रिया गुप्ता को दसवां स्थान प्राप्त हुआ था। बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए प्रतिबद्ध यह विद्यालय 13 वर्षो से समर केंप का आयोजन करता चला आ रहा है। जिसने योग, नृत्य, पेंटिंग, क्राफ्ट, संगीत, टाई, एंड डाई, सॉफ्ट टवाईज, बनाने की कला, मेहंदी आदी की शिक्षा सिर्फ विद्यालय के बच्चों को ही नहीं बल्कि अन्य विद्यालय के बच्चों को भी दी जाती है। अब तक सेंकड़ों केंप लग चुके है और सेंकड़ों बच्चे विभिन्न विद्यालय के शामिल हो चुके है। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में भी विद्यालय सदैव अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रसिद्ध कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा लिखा गया ‘खूब लडी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी’ को म्यूजिक ट्रेक पर रिकॉर्ड भारत में प्रथम बार 10 वर्ष पूर्व इसी विद्यालय में किया गया था। झांसी महोत्सव के कार्यक्रमों में भी इस विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा लगातार प्रतिभाग किया गया है।