झांसी। पुलिस की नियमित बैंक चैकिंग व सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा के बाहर खड़ी बाइक की डिग्गी से बदमाश लगभग ढाई लाख रुपए उड़ा ले गए। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़े निर्देश दिए हैं।
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इतवारी गंज निवासी अधिवक्ता वसीम अहमद शुक्रवार को बाइक लेकर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्टेडियम के सामने स्थित स्टैट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा गए थे। वसीम के अनुसार बाइक की डिग्गी में ढाई लाख रुपए रखे हुए थे। बाइक को वह बैंक के बाहर खड़ी कर अंदर चले गये। जब वह बैंक से लौटकर वापस आए तो बाइक की डिग्गी का ताला टूटा देख वह घबरा गए। डिग्गी में देखने पर पता चला कि उसमें रखे ढाई लाख रुपए गायब थे। इसकी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच के क्रम में बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश की पर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी। इस मामले में एसएसपी ने कड़े निर्देश दिए हैं।