झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब/उमरे/प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन में तथा मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब/झांसी के निर्देशन में मुख्यालय से प्राप्त संद्विग्ध पर्सनल यूजर आईडी (rscinstitute) की जांच पड़ताल हेतु 18 जून को निरीक्षक/डि0वि0/झांसी एसएन पाटीदार हमराह सउनि वी0एस0राजपूत, प्रधान आरक्षी रामेश्वर सिंह, आरक्षी दीपक कुमार, अरुण सिंह राठौर ने ’आर0एस0 आनलाइन सेन्टर’ इन्दरगढ जिला़ दतिया म0प्र0 में छापा मारा। इस दौरान मुखबीर खास की सूचना पर अंकित श्रीवास्तव पुत्र राजेन्द्र श्रीवास्तव निवासी इन्दरगढ़ जिला दतिया म0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया। जांच पड़ताल में पाया गया कि अंकित अपनी 9 पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे के ई-टिकट बना कर अवैध रूप से ई टिकट ब्लेक में बेच कर कमाई का गोरखधंधा करने में संलिप्त हैं। उसके पास निम्नलिखित पर्सनल यूजर आईडी पाई गईः-*
1.ARUNA5590, 2.Mottu5590, 3.MANSIN5590, 4.Shrivastavarajendra, 5.savirkha, 6.rmct8664, 7.rscinstitute, 8.Rsahu46842, 9.Mottu445।
जप्तशुदा ई-टिकिटों का ब्यौराः – भविष्य की यात्रा के 15 टिकिट कीमत रु. 11301, पूर्व की यात्रा के 21 टिकिट कीमत रु. 10695, जप्त सामग्री – लैपटॉप, मोबाइल फोन। उक्त आरोपी के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन पर अ0क्र0 452/21 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट में प्रकरण पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. IPF/DW/JHS एस0एन0 पाटीदार
2. ASI/DW/JHS वी0एस0 राजपूत
3. HC/DW/JHS रामेश्वर सिंह
4. CT/DW/JHS दीपक कुमार
5. CT/DW/JHS अरुण सिंह राठौर













