डीआरएम कार्यालय में सीसीटीवी सुरक्षा प्रणाली का शुभारम्भ

झांसी। मंडल प्रशासन रेल यात्रियों के साथ-साथ अपने कर्मचारियों तथा संपत्ति की सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयासरत है I इसी क्रम में 17 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा मंडल नियंत्रण कार्यालय में में नव संस्थापित सीसीटीवी मोनिटरिंग सेल का उदघाटन किया गया I इस प्रणाली के अंतर्गत कुल 34 कैमरे लगाए गए हैं जो मंडल कार्यालय का चप्पा-चप्पा कवर करने के लिए पर्याप्त है I उक्त संस्थापन के माध्यम से मंडल कार्यालय में प्रवेश द्वार से लेकर कार्यालय के अन्दर के सभी विभाग, अनुभाग में प्रवेश आदि पर पूर्ण निगरानी रखना संभव हो सकेगा I सीसीटीवी मोनिटरिंग सेल मंडल कार्यालय के रेल सुरक्षा बल कण्ट्रोल रूम में बनाया गया है I जहाँ पर 32 इंची 03 डिस्प्ले यूनिट्स के माध्यम से गतिविधियों पर नज़र राखी जा सकती है I सुरक्षा के दृष्टि से 24 टेरा बाईट के स्टोरेज क्षमता के साथ लगभग 30 दिनों की  रिकॉर्डिंग इसमें सुरक्षित रहती है I जो कि आवश्यकतानुसार देखी जा सकती है I इस नव संस्थापित मोनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से मंडल कार्यालय में सुरक्षा के स्तर में बढ़ोतरी होगी तथा मोनिटरिंग व्यवस्था ओउर सुगम हो सकेगी I

रेल सुरक्षा बल नियंत्रण कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को इसके संचालन सम्बन्धित आवश्यक ट्रेनिंग प्रदान की गयी I उक्त संस्थापन कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने तथा इसकी उपयोगिता के मद्देनजर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा टेलिकॉम विभाग से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारीयों को संयुक्त रूप से र.10000 का पुरस्कार देने की घोषणा की I