– झांसी में ग्वालियर रोड क्रासिंग नंबर-117 पर रेलवे ओवरब्रिज सहित 48 करोड़ की धनराशि से मंडल में 5 लघु सेतु बनाने की घोषणा
– सीपरी रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण, अब पं. विश्वनाथ शर्मा सेतु के नाम से जाना जाएगा
– पीडब्ल्यूडी सड़कों के किनारे 10 लाख हर्बल वृक्ष लगाएगा
झांसी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा जनपद झांसी में मुक्ताकाशी मंच पर कार्यक्रम में झांसी मंडल के जनपद झांसी, जालौन व ललितपुर में 200 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया, जिसकी कुल लागत धनराशि रू 93299.71 लाख है। जिसके अन्तर्गत जनपद झांसी की 85 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण, जिसकी लागत धनराशि 8339.79 लाख रूपये एवं जनपद जालौन की 51 शिलान्यास एवं लोकार्पण की परियोजनायें, जिसकी लागत धनराशि 49219.59 लाख रूपये, जनपद ललितपुर की 56 शिलान्यास एवं लोकार्पण की परियोजनाएं जिनकी लागत धनराशि 16175.43 लाख रुपये है, सम्मिलित है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें विकास का मापदण्ड व आधार होतीं हैं। जिन सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाना शेष हैं, उन सभी सड़को को शीघ्रतापूर्ण व गुणवत्तापूर्ण बनाये जाने के कड़े निर्देश विभाग को दिये गये हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, गुणवत्तायुक्त और समयबद्धता से कार्य पूर्ण करना लोक निर्माण विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि अब ग्रामीण मार्गों, जो 5 किमी लम्बे अथवा मार्ग पर कोई पर्यटन स्थल, कोई धार्मिक स्थल या कोई सार्वजनिक स्थल अथवा कहीं आबादी अधिक है, तो ऐसे मार्गों का चैड़ीकरण करने का कार्य किया जायेगा और 3 मी की जगह अब 5 मी चौड़ी सड़कें बनाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्र की 5 किमी लम्बी या 5 किमी से अधिक लम्बी सड़कें हैं या जो प्राथमिकता की सड़कें हैं, सर्वप्रथम उन्हें पूर्ण किया जायेगा तथा भविष्य के लिये रोडमैप तैयार किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें अब 5 मी चौड़ी ही बनायी जायेंगी।
उन्होंने बताया कि विभागीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि उ0प्र0 की लगभग 5000 ऐसी सड़कें हैं, जो 250 की आबादी वाले गांव या उससे अधिक आबादी वाले गॉवों को मुख्य मार्गों से जोड़ती हैं। इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य, जिनकी लागत लगभग ढ़ाई हजार करोड़ रूपये है, उनकी टेण्डर आदि की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर निर्माण कार्य वर्षा काल के बाद प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह पूर्व में ही निर्णय लिया गया है कि अलग-अलग क्षेत्रों के जिन प्रतिभाशाली बच्चों का स्थान टॉप-20 में आता है, उनके घर तक की सड़क ‘‘डा0 एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ’’ के नाम से बनाने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई खिलाड़ी जो देश के लिये पदक जीतकर लाता है। राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पदक प्रदेश के लिये जीतकर लाये हैं, उस विजेता के घर तक सड़क ‘‘मेजर ध्यानचन्द विजयपथ’’ के नाम से बनाने का कार्य शुरू हुआ है। इसी प्रकार से देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए उ0प्र0 के जो भी वीर सैनिक शहीद होते है, उनके सम्मान में उनके घर तक सड़क ‘‘जय हिन्द वीरपथ’’ के नाम से बनाने का कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में विकास के कीर्तिमान स्थापित किये गये हैं और केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसान कल्याण, गरीब कल्याण एवं मजदूर कल्याण की अनेक योजनाओं का संचालन हो रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में लोगों के बीच जाकर सेवा कार्य करने का कार्य करने वाले लोगों का अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश सरकार ने विकास के कार्यों को रूकने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के दौरान जीवन और जीविका को भी बचाएं जाने की सोच पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में जो हमारे बीच नहीं रहे, उन सबको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवारजनों को अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहा कि कोरोना के प्रति सजग व सावधान रहें और कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर महामारी से अपने सभी जिलों व देश को बचाने में कामयाब होंगे।
कार्यक्रम में सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा, सांसद जालौन भानु प्रताप सिंह वर्मा, विधायक सदर रवि शर्मा ने झांसी मंडल में ढेरों धनराशि की योजनाओं की सौगात देने के लिए उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।
लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सीपरी बाजार रेलवे पुल का विधिवत लोकार्पण किया। इस मौके पर विधि विधान से पुल को झांसी की जनता को सुपुर्द किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस पुल का नामकरण अब पंडित विश्वनाथ शर्मा सेतु के नाम से जाना जाएगा। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एस सी जैन, अधीक्षण अभियंता अवधेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता बीएल सिंह, सुनील कुमार द्वारा उप मुख्यमंत्री सहित समस्त जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस दौरान राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी श्रम एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश, विधायक ललितपुर रामरतन कुशवाहा, मेयर रामतीर्थ सिंघल, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक मऊरानीपुर बिहारीलाल आर्य, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधायक उरई गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद सिंह, विधायक कालपी कुंवर नरेंद्र पाल सिंह, तीनों जिले के जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीयों सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।