झांसी। पारिवारिक विवाद में साले ने बहनोई को चांटा मार दिया। ये अपमान बहनोई बर्दाश्त नहीं कर सका और  उसने ट्रेन से कटकर जान दे दी।
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव गेट बाहर निवासी हलवाई धर्मेंद्र साहू (25) का किसी बात को लेकर शनिवार को पत्नी से झगड़ा हो गया। पत्नी ने आवेश में आकर इसकी जानकारी अपने मायके में दी। इस पर बहन के समर्थन में उसके भाई आ गए। इस दौरान विवाद के बीच भाई ने आवेश में आकर बहनोई धर्मेंद्र को चांटा मार कर गालीगलौज की। इस घटनाक्रम से क्षुु्ध होकर  धर्मेंद्र घर से निकल गया। रात तकरीबन साढ़े नौ बजे तक उसके मोबाइल फोन पर बात कर परिजन उसे वापस घर बुलाते रहे, लेकिन वह नहीं लौटा। इसके बाद  जब उसका मोबाइल भी बंद हो गया तब परिजन लगातार यहां-वहां उसकी तलाश में जुटे रहे। दूसरे दिन  सुबह उसका शव क्षत विक्षत अवस्था में झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस को तलाशी में उसके पास मिली पर्ची में उसका व रिश्तेदारों का नाम व मोबाइल नंबर लिखे हुए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तब उसकी शिनाख्त के साथ उक्त घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। धर्मेंद्र के चचेरे भाई धीरज ने बताया कि साले के चांटा मारने से धर्मेंद्र अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा था, जिससे उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया।