मुरादाबाद। मुुादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव राजपुर केसरिया में एक घर के तहखाने में चार लोगों की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मृतको में पिता और उसके दो बेटे तथा एक अन्य व्यक्ति बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहखाने से शवों को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मौत की वजह किसी जहरीली गैस के कारण दम घुटने से होना बताया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर तथ्य जुटाए है।

बताया गया है कि गांव राजपुर केसरिया निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र पुत्र नारायण सैनी की गांव में ही सीमेंट की दुकान है। राजेंद्र ने अपने घर में ही तहखाना बना रखा है। सोमवार देर रात लगभग ढाई बजे राजेंद्र, उनके दो बेटों हरकेश (30), प्रीतम (25) और एक अन्य व्यक्ति रमेश (40) की लाश मिली है। प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि चारो लोगो की मौत दम घुटने के कारण हुई है।सीओ ठाकुरद्वारा डॉ. अनूप सिंह का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। अब तक की जांच में तहखाने में किसी जहरीले पदार्थ से गैस बनने का मामला सामने आ रहा है। जिससे दम घुटने से चारों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ ही पाएगी।