पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है – संदीप सरावगी

झांसी। हर मां- बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की डोली धूमधाम से उठे, लेकिन गरीबी परिस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाता। ऐसी गरीब बेटियों की शादी के लिए समाजसेवी संदीप सरावगी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाये हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुशवाहा परिवार की बेटी काजल कुशवाहा निवासी सत्यम कॉलोनी बड़ागांव गेट बाहर की शादी के लिए आर्थिक मदद व शादी के सामान के लिए एक सन्देश वायरल हुआ था। इस संदेश को समाजसेवी संदीप सरावगी ने देखा और तत्काल वायरल सन्देश में दिए हुए नंबर पर कॉल लगा कर मदद कि बात कही। इतना ही नहीं वह  तुरंत उस गरीब परिवार से मिलने पहुंचे और आश्वासन दिया कि पूर्ण मदद करेंगे। मंगलवार को उस बिटिया काजल कि शादी में पहुंचकर शादी में जरुरत का सामान जैसे अलमारी, साड़ियां और मिठाई आदि भेंट कर आशीर्बाद प्रदान किया। संदीप सरावगी का मानना है कि किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या के विवाह में मदद से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है।

गौरतलब है कि जिले के इस युवा समाजसेवी संदीप ने दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुए पीड़ित मानवता की सेवा का बीड़ा उठाकर अब तक कई जरूरत मंदों को भोजन के लिए राशन सामग्री व वस्त्र आदि उपलब्ध कराया है। समाज सेवी संदीप सरावगी ने कहा कि वह हमेशा जरुरतमंदों के साथ उनकी समस्या में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म कि बच्ची हो जिन्होंने इस कोरोना काल में अपने भाई या पिताजी को खोया है वह हमेशा उन बच्चियों के अभिभावक बन कर सहयोग करेंगे। इस अवसर पर गहोई जागृति मंच के अध्यक्ष साकेत गुप्ता, राजू सेन, रोहित मौर्य, विशाल, विकास ,शिवम् गुप्ता ,धर्मेंद्र खटीक ,लखन गौतम ,राकेश अहिरवार ,सुशांत गुप्ता ,एड. अंसार हुसैन , रानी कुशवाहा आदि मौजद रहे।